Posts

Showing posts from November, 2022

*संविधान दिवस की सभी को बधाई।*

Image
*संविधान दिवस की सभी को बधाई।* हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक देश है। 26 जनवरी 1950 को भारत को लोकतांत्रिक देश घोषित किया गया था।लोकतांत्रिक देश में सभी नागरिकों को मतदान करके प्रतिनिधि चुनने का अधिकार होता है। मतदान हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। यह केवल सरकार की ही प्रगति नहीं करता है, बल्कि आम नागरिक की भी प्रगति का कारक होता है। लोकतंत्र को जनता का शासन कहा गया है। एक लोकतांत्रिक देश जैसे कि भारत में वही नेता सरकार बनाएगा जो जनता द्वारा चुना जाएगा। इसीलिए देश के हर एक नागरिक का मतदान करना बहुत जरूरी है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने मत का प्रयोग नहीं करता है तो हो सकता है कोई भ्रष्ट नेता सत्ता में आ जाए। मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में ऐसी कई प्रकार की चीजें है जो मतदान से तय की जाती है मतदान का प्रयोग कर हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं। जो हमारे लिए तथा देश के विकास के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य कर सके। लोकतंत्र में हर व्यक्ति का महत्व है और हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझते हुए मत का प्रयोग करना चाहिए।  स्वतंत्रता का सबसे बेहतरीन तोहफा हमें मताधिकार के रूप में मिला है।...

*पढ़ने से बच्चे की कल्पना और रचनात्मकता का विकास होता है*

Image
*पढ़ने से बच्चे की कल्पना और रचनात्मकता का विकास होता है* बच्चों के साथ पढ़ने के महान लाभों में से एक उनकी बढ़ती हुई कल्पनाशीलता को देखना है। जब हम वास्तव में किसी पुस्तक से जुड़ते हैं तो हम कल्पना करते हैं कि पात्र क्या कर रहे हैं। एक बच्चे की आँखों में उत्साह देखना जब वे जानते हैं कि अगले पृष्ठ पर क्या होने वाला है, या उन्हें अनुमान लगाना कि क्या होने वाला है, अनुभव करने के लिए सबसे आश्चर्यजनक चीजों में से एक है। बच्चों में रोज़ पढ़ाई करने से आत्मविश्वास मजबूत होता है ।  *आज क्लास* *4th से प्रीति वर्मा* *5th से अना फातिमा* ने बहुत बेहतर रिडिंग की थी जिसके लिये इन दोनों बच्चियों को सम्मानित किया गया । प्रोत्साहित करने से बच्चे बेहद खुश होते है । किताबें दोस्त लगती हैं बोझ नहीं । और आने वाले समय में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

*डी के मैजिकल शो*

Image
*डी के मैजिकल शो* जादू एक ऐसी चीज है जो हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। छात्रों को नियमित कक्षा शिक्षण से दूर कुछ आराम और ताज़ा क्षण प्रदान करने के लिए, हम छात्रों को डी के मैजिकल शो की यात्रा पर ले गए। जादूगर को देख छात्र हैरान रह गए। वे कई मंचित जादू के करतबों को देखकर उत्साहित महसूस कर रहे थे, जिन पर विश्वास करना उनके लिए असंभव प्रतीत होता था। जादूगर ने करतबों को वास्तविक और रोचक बनाने के लिए प्राकृतिक और ज्ञात वस्तुओं का इस्तेमाल किया और उन्हें करते समय बच्चों को भी शामिल किया जो उनके लिए एक व्यावहारिक अनुभव साबित हुआ। उनके मुंह खुले हुए थे जब उन्होंने वस्तुओं को उनके सामने बिल्कुल कहीं से प्रकट होते देखा। मैजिक शो देखने के बाद सभी बच्चों को लीची पार्क ले जाया गया जहाँ पे बच्चों ने ख़ूब मस्ती की और सामूहिक रूप में बैठकर भोजन किया । पेश है आज की कुछ तस्वीरें.

*मेडिटेटिनॉल रिडिंग*

Image
* मेडिटेटिनॉल रिडिंग * इस सत्र में बच्चों की इंग्लिश और हिंदी रीडिंग को मेडिटेशनल राइडिंग के माध्यम से कराया जा रहा है, और जिसका बेहद सुखद परिणाम भी बच्चों में देखने को मिल रहा है। मेडीटेशनल राइडिंग के माध्यम से बचें किताबो से अधिक लगाव करने लगे है। आज बच्चों की बेहतर रिडिंग के लिये कॉल्स वाइस मेडल दिया गया । बच्चों को सम्मानित करने से उनके अंदर बेहतर करने की छमता को बल मिलता है। * क्लास 2nd से दिव्यंका * * क्लास 3rd से त्रिशा सिंह * * क्लास 4th से आयत सिद्दीकी * * क्लास 5th से प्रेडना * * क्लास 6th से दिव्या पल * इन सभी बच्चों ने मेडिटेसनल रीइडिंग के मध्यम से बहोत बेहतर रिडिंग की जीसके लिये सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।