Posts
Showing posts from May, 2024
*Bottle And Pebbles Activity*विगत वर्षों से हम अपने विद्यालय मे बच्चों के साथ खेल खेल में शिक्षा को बढ़ावा देते चले आ रहे हैं। जिससे बच्चों को पढ़ाई बोझ नहीं लगती, बल्कि उनको खूब मजा आता है । इसी उद्देश्य से आज क्लास नर्सरी के बच्चों के साथ बोतल और घरों में इस्तेमाल होने वाली गिट्टी से बच्चों के बीच एक गतिविधि कराई गई । इस गतिविधि में बच्चों की क्लास टीचर पहले खुद करके दिखाती कि बोतल में कैसे गिट्टी को डालना है। फिर सभी बच्चे खुशी खुशी इस गतिविधि को करने लगे । सबको खूब मजा आने लगा । बच्चे छोटे छोटे पत्थरो को उठाते और बोतल में डालते कुछ पत्थर मोटे होते तो बोतल में नहीं जाते उसकी जगह वह दूसरे पत्थर को उठाते जिससे उनके अंदर प्रॉब्लम सॉल्विंग बनने कि कला विकसित होती और फिर बोतल में डालते । इसमें बच्चों ने ग्रुप लर्निंग सीखी, उनके शब्दकोश जैसे (pebbles, pick, throw, bottle, hold) विकसित हुए । हमने इस गतिविधि में देखा कि बच्चे बोतल में गिट्टी को डालने के बाद हिलाते तो बोतल से आवाज आने लगी सारे बच्चों को खूब मजा आया । इस गातिविधि के माध्यम से बच्चों की उंगलियां मजबूत होती है जब वह क्लास में पेंसिल पकड़ते हैं तो उनको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती ।
- Get link
- X
- Other Apps